निष्पक्ष शान्तिपूर्ण मतदान के लिए प्रशासन को दिशानिर्देश

0
980

पुलिस उपमहानिरीक्षक गढवाल ने पुष्पक ज्योति  ने मंगलवार को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आने वाले विधान सभा चुनाव 2017 की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में विचार-विमर्श पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

उन्होंनें बैठक में बताया कि समय से पुलिस बल का आंकलन करने पर पुलिस बल की ब्रीफिंग के साथ ही अधिकतम पुलिस बल का निर्वाचन ड्यूटी के लिए उनकी उपलब्धता सुनिश्चित होगी। जनपद देहरादून के मतदान केन्दों का समय से आंकलन के निर्देश दिये गये। कितने पुलिस कर्मियों के मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाये गये है, साथ ही कितने शेष रह गये है,उनके भी पहचान पत्र बनाने के निर्देश दिये। फ्लाइंग स्क्वाड तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को क्रियाशील किये जाने के साथ ही अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर प्रभावी चैकिंग करने के निर्देश दिये गये।

  • निष्पक्ष शान्तिपूर्ण मतदान
  • सविलान्स स्टैटिक टीम
  • फ्लाइंग स्क्वाड
  • दबिश/गिरफ्तारी/जिलाबदर की कार्यवाही।
  • गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही
  • वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी
  • पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी
  • धारा 107/116 दंप्रसं एवं धारा 116(3) दंप्रसं में पाबन्द
  • विधान सभा निर्वाचन नगर, ऋषिकेश, सहसपुर, (संवेदनशील)
  • रायपुर, (बागी प्रत्याशी होने के कारण)अतिसंवेदनशील
  • साम्प्रदायिक सद्भाव
  • बैरियरों की स्थापना
  • प्रत्याशी सुरक्षा
  • जोनल/सैक्टर पुलिस अधिकारियों की नियुक्ति एवं दायित्व

बैठक में जनपद देहरादून के सभी अधिकारियों एवम् जनपद के सभी थाना प्राभारी मौजूद थे।