नवरात्र: हरिद्वार के सभी मंदिरों, बाजारों में बढ़ी रौनक

0
599

बृहस्पतिवार से शक्ति की आराधना का पुण्य पर्व शारदीय नवरात्र आरम्भ हो जाएंगे। नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु घट स्थापना के साथ नौ दुर्गाओं मेें प्रथम मां भगवान शिव की प्रिया मां शैलपुत्री का पूजन अर्चन करेंगे।

गुरुवार से आरम्भ हो रहे नवरात्र के चलते बुधवार को तीर्थनगरी के सभी देवी मंदिरों में आज खासी रौनक दिखाई दी। मंदिरों में खासी चहल-पहल के साथ सजावट की गई। नवरात्र की पूर्व संध्या पर सभी देवी मंदिर पूरी तरह से मां भगवती के पूजन के लिए सजकर तैयार हो गए।

तीर्थनगरी मायापुरी की अधिष्ठात्री देवी मां माया देवी, चण्डी देवी, मंशा देवी, शीतला माता मंदिर, काली मंदिर, दक्षिणेश्वर काली मंदिर, महिषासुर मर्दिनी मंदिर समेत तमाम सिद्ध पीठों व दुर्गा मंदिरों में उत्सव का माहौल रहा। सभी जगह मंदिरों को भली प्रकार से सजाया संवारा गया। इसी के साथ 15 दिनों से बाजारों में छायी मंदी का दौर भी समाप्त हो गया।

बुधवार को बाजारों में खासी चहल-पहल दिखाई दी। पूजन सामग्री व भगवान के श्रृंगार की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई। लोग नवरात्र उपासना के लिए जमकर खरीददारी करते दिखाई दिए। इसी के साथ फल व फूलों के दामों में अचानक तेजी देखने को मिली।