ओवर लोर्डिंग पर सख्त हुआ प्रशासन

0
723

लालकुआ में ओवरलोडिंग के मामले में एसडीएम एपी बाजपेयी ने सख्त रुख अपनाते हुए सात स्टोन क्रशर से रेता-बजरी के क्रय-विक्रय पर रोक लगाने के लिए रिपोर्ट डीएम को भेजी है। वहीं इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड ट्रक एंड ट्रासपोर्ट एसोसिएशन ने धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया है।

एसडीएम ने रिपोर्ट भेजी है कि क्षेत्र में चल रहे स्टोन क्रशरों को ओवरलोडिंग नहीं कराने की हिदायत दी गई थी। इसके बाद बावजूद ओवरलोडिंग की जा रही है, पुलिस-प्रशासन और परिवहन विभाग ने भी ओवरलोड के खिलाफ चलाए गए अभियान में कई स्टोन क्रशरों के वाहन पकड़े, जिन स्टोन क्रशरों की तौल पर्ची एवं रवन्ना ओवरलोड वाहनों में पाया गया उन स्टोन क्रेशरों की क्रय-विक्रय प्रक्रिया रोकने की कार्रवाई होगी। जिसमें हिमालया स्टोन इंडस्ट्रीज मोतीनगर, जेपी स्टोन क्रशर फुटकुआ, विंध्यवासिनी स्टोन क्रशर रामपुर रोड हल्द्वानी, बालाजी स्टोन क्रशर रामपुर रोड हल्द्वानी, सुभाष स्टोन क्रशर बेरीपड़ाव, शुभम स्टोन क्रशर ऊधमसिंह नगर एवं विनोद स्टोन क्रशर मोटाहल्दू के क्रय और विक्रय प्रक्रिया रोकने के लिए डीएम को संस्तुति पत्र भेजा गया है। जिसकी प्रति संबंधित विभाग एवं स्टोन क्रशरों को भेजी गई है।

एसडीएम की इस कार्रवाई के बाद उत्तराखंड ट्रक एंड ट्रासपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह ने ओवरलोड पर प्रशासनिक कार्रवाई न करने के चलते धरना-प्रदर्शन के निर्णय को फिलहाल स्थगित कर दिया है। कहा कि यदि प्रशासन उदासीन बना तो वह आंदोलन का रुख फिर से अख्तियार करेंगे। एसडीएम की कार्रवाई से स्टोन क्रशर मालिकों में हड़कंप मचा है।