30 ग्राम स्मैक के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

0
545

एसएसपी के निर्देशन में देहरादून में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस् अधीक्षक नगर एवम छेत्रधिकारी नगर के पास पर्यवेक्षण में रात में थाना प्रेमनगर पुलिस द्वारा के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों आदि का चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके बाद आल्टो में नशे की सामग्री परिवहन करते हुए 4 अभियुक्तगण विशाल, मनीष, मनोज व शिवम को अवैध 30 ग्राम स्मेक (मॉर्फिन) सहित केहरी गावँ, प्रेमनगर से एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

अभियुक्तों से गहनता से पूछताछ की गई तो पता चला की हम आपस में दोस्त है और लगभग 1 वर्ष से नशे की लत में पड़ गए। अपनी इसी लत को पूरा करने के लिए बरेली से सस्ते दाम पर स्मेक लाकर देहरादून में पढ़ने वाले स्टूडेंट को मोटे दाम में बेचना बताया।  अभियुक्तों द्वारा पूछताछ पर देहरादुन एवम उसके आस पास के कई नशा तस्करो के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है, जिस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।

अभियुक्त बरेली से स्मेक (मॉर्फिन) लाकर खुद इस्तमाल करते थे व मोटे दाम पर देहरादून में छात्रों को सप्लाई करते थे। तीस ग्राम स्मैक (मॉर्फिन) की कीमत करीब ₹ 1 लाख बतायी जाते है । अभियुक्तों को आज कोर्ट में पेश किया जा रहा है।