पुलिसकर्मी को पीटने वाली महिला जज पर दून में मुकदमा दर्ज

0
530

देहरादून। उत्तर प्रदेश की उन्नाव जिले की महिला जज के खिलाफ शुक्रवार को देहरादून के प्रेमनगर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शुक्रवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती के निर्देश पर एसओ नरेश सिंह राठौर की तरफ से जज जया पाठक पत्नी देवेश पाठक निवासी पशुनाथ प्लेनेट, गोमतीनगर लखनऊ (यूपी) हाल निवासी एडीजे परिवार न्यायालय उन्नाव के खिलाफ धारा 332, 353, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
12 सितंबर को हुई घटना को जीडी में दर्ज कर मौके पर बनाई गई वीडियो फुटेज के साथ हाईकोर्ट भेजा गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस जवाब दिया कि घटना राज्य से बाहर की है। ऐसे में उनके खिलाफ नियम के तहत कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
पुलिस के मुताबिक थाने में माता-पिता को देखते ही छात्र रोहन ने थाने के बाहर खड़ी दूसरे पक्ष के छात्र की कार के शीशे तोड़ दिए। इसी बीच प्रेमनगर थाने में तैनात पुलिसकर्मी जब घटना की वीडियो बनाने लगे तो महिला जज पाठक आक्रोशित हो गई। आरोप है कि एक पुलिसकर्मी पर थप्पड़ जड़ने के साथ ही पुलिसकर्मियों की वर्दी फाड़ दी। एसओ ने उनके व्यवहार का विरोध किया तो उन्हें भी धमकी दी गई।
एसओ राठौर ने बताया कि प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित यूपीईएस के छात्रा रोहन पाठक का 11 सितम्बर को कॉलेज के छात्रों से विवाद हो गया था। पुलिस ने दोनों पक्षों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तो यूपी के उन्नाव जिले के फैमिली कोर्ट में तैनात अपर जिला जज जया पाठक भी थाने पहुंची। उन्होंने खुद को रोहन की मां बताया और साथ आए महिला के पति ने खुद को देवेश पाठक सरकारी कोर्ट लखनऊ में वकील बताया।