राष्ट्रीय खेलों को उत्तराखण्ड में कराने की करेंगे वकालतः अरविन्द पाण्डेय

0
599

उत्तराखंड प्रदेश के पंचायत एवं शिक्षा, खेल मंत्री उधमसिंह नगर जिला पंचायत कार्यालय मंत्री बनने के बाद पहली बार पहुचे इस दौरान मंत्री ने परिसर में बनी टायल रोड और पुननिर्मित अत्याधुनिक सभागार का उद्घाटन किया इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी गंगवार और उपाध्यक्ष संदीप चीमा ने मंत्री का स्वागत किया। इसके बाद मंत्री ने जिला पंचायत की बैठक ली। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए पंचायत मंत्री पांडेय ने माना की राज्य में जिला पंचायतों की हालत खराब है जिनकी दशा सुधारने के प्रयास किये जायेंगे।

इस दौरान खेल मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा गोआ में राष्ट्रीय खेल होना अभी तय नही हुआ है उन्होंने कहा राष्ट्रीय खेल के लिए गोवा ने भी दावेदारी की है और हमारी भी दावेदारी मजबूत है उन्होंने कहा वो 25 सितंबर को दिल्ली जा रहे है और वहा वो राष्ट्रीय  खेल को उत्तराखण्ड में कराने के लिये पुरजोर वकालत करेगे।