हरभजन सिंह मान का नया एलबम सतरंगी पींग 3

0
584

जाने माने पंजाबी गायक और कलाकार हरभजन सिंह मान ने अपनी म्यूजिक कंपनी एचएम में अपना नया म्यूजिक एलबम लांच किया है, जिसका टाइटल ‘सतरंगी पींग 3 जिंदरिए’ रखा गया है। सतरंगी पींग के अब तक इससे पहले दो एलबम आ चुके हैं और दोनों को काफी पसंद किया गया है।

अपने नए एलबम के बारे में हरभजन सिंह मान का कहना है कि हमारी एलबम में संगीत की ताजगी है, जिसे सुनकर लोगों को अच्छा महसूस होगा। इस एलबम में मान की आवाज में 8 गाने हैं, जिसमें अलग अलग अंदाज के पंजाबी गीत हैं।

उनका कहना है कि, “पहले दो एलबमों को मिले शानदार रेस्पांस के बाद हमने इसकी नई कड़ी लांच करने का फैसला किया।” हरभजन मान ने उम्मीद जताई कि तीसरी कड़ी के गानों को भी जनता पसंद करेगी।