रोहित शेट्टी की फिल्म में रणबीर सिंह के साथ तमन्ना भाटिया की जोड़ी

0
639

इन दिनों ‘गोलमाल 4’ को अंतिम रुप देने में व्यस्त निर्देशक रोहित शेट्टी अपनी अगली फिल्म रणबीर सिंह के साथ बनाने की घोषणा कर चुके हैं। इस फिल्म को लेकर जानकारी मिली है कि ये फिल्म तेलुगू फिल्म टेंपर का रीमेक होगी और इसमें रणबीर सिंह के साथ तमन्ना भाटिया की जोड़ी बनने के संकेत मिले हैं।

ऐसा हुआ, तो तमन्ना की रणबीर सिंह और रोहित शेट्टी के साथ पहली फिल्म होगी। टेंपर में तमन्ना ने ही मुख्य नायिका का किरदार निभाया था। तमन्ना हिंदी दर्शकों में वैसे तो अक्षय कुमार के साथ एंटरटेनमेंट, सैफ अली और रितेश देशमुख ही हमशक्ल और अजय देवगन के साथ हिम्मतवाला में काम कर चुकी हैं, लेकिन अब उनके खाते में बाहुबली की डबल कामयाबी भी जुड़ चुकी है, जिसके बाद वे नए सिरे से बालीवुड में पांव जमाने के लिए कोशिश कर रही हैं।