निशंक को गुजरात सौराष्ट्र का प्रभारी बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बांटी मिठाई

0
647

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद हरिद्वार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सौराष्ट्र का प्रभार सौंपा है। रुड़की में भाजपाईयों ने मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई।

इस मौके पर भाजपा नेता कुँवर नागेश्वर का कहना है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद को आगामी वर्ष में होने वाले गुजरात में विधानसभा चुनाव में सौराष्ट्र का जिम्मा राष्ट्रीय भाजपा कार्यकारिणी द्वारा सौंपा गया है इसका वह दिल से धंयवाद करते हैं।

उनका कहना है कि डॉ. निशंक सौराष्ट्र क्षेत्र के लगभग 16 सांगठनिक जनपद एवं 48 विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास करेंगे। पहले सौराष्ट्र की जिम्मेदारी वरिष्ठ भाजपा नेता निर्मला सीतारमन को सौंपी गई थी। उनके रक्षा मंत्री बनने के बाद उनकी व्यस्तता को देखते हुए अब यह प्रभार डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक को दिया गया है।