परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर शोभायात्रा का रूट डायवर्ट प्लान

0
642

*दशहरा शोभायात्रा व्यवस्था*

शोभायात्रा गोपीनाथ मन्दिर से प्रारम्भ होकर श्री कालिका मन्दिर, मोती बाजार, पलटन बाजार, घण्टाघर, राजपुर रोड, एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक , परेड ग्राउण्ड में सांय 4 बजे पहुंचेगी। उक्त शोभायात्रा के दौरान घण्टाघर, एस्लेहॉल, लैन्सडाउन चौक , सर्वे चौक , बुद्धा चौक , दर्शनलाल चौक प्रभावित रहेगें।

बस रूट डायवर्ट प्लान

1 – परेड ग्राउंड से चलने वाली कैन्ट/राजपुर रोड बस सेवा :- उक्त रोड पर चलने वाले बस सेवा 30/09/17 दशहरा पर्व के अवसर पर राजपुर रोड औरियंट चौक स्थित पेट्रोल पम्प के पास से संचालित की जा सकेगी। तथा किसी भी स्थिति में उक्त बसें कनक चौक की तरफ नहीं आयेंगी।
2- क्लेमेनटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली रोड बस सेवा – उक्त रोड पर चलने वाली बसें पंत रोड लैंसडौन की तरफ न जाकर दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए राजपुर रोड कुठाल गेट तक जायेगा तथा वापसी रूट भी निम्नवत ही रहेगा।
3 – रायपुर रोड मालदेवता सहस्रधारा रोड बस सेवा – उक्त रोड पर चलने वाली बस सेवा दिनांक 30/09/17 को चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित की जायेगी तथा सर्वे चौक पर सवारी उतार कर वापस रायपुर रोड चूना भट्टा जा सकेगी।
4 – नालापानी – सीमाद्वार बस सेवा : – नालापानी – सीमाद्वार बस सेवा की बसें रायपुर रोड से सर्वेचौक से क्रास रोड होते हुए फालतू लाईन से दर्शनलाल चौक होकर जा सकेगीं।

विक्रम रूट डायवर्ट प्लान 

1 – विक्रम वाहन रूट नम्बर 03 :- उक्त रूट पर चलने वाले विक्रम 30/09/17 को परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यकम की समाप्ति तक केवल तहसील चौक तक ही आ सकेगे, जहां से ये दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई , धर्मपुर की तरफ जा सकेगे व इनके तहसील चौक तक आने का रूट पूर्ववत ही रहेगा।
2- विक्रम वाहन रूट नम्बर – 05 — उक्त रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन 30/09/17 को परेडग्राउंड पर चलने वाले कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल रेलवे गेट तक आ सकेंगे। वापसी का रूट रेलवे गेट से सहारनपुर चौक होते हुए रहेगा ।
3- विक्रम वाहन रूट नम्बर – 08 – उक्त रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन भी 30/09/17 को परेडग्राउंड पर चलने वाले दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक केवल प्रिन्स चौक तक आ सकेगे तथा उक्त विक्रम वाहन का वापसी मार्ग प्रिंस चौक से कावंली रोड तक रहेगा ।
4- विक्रम वाहन रूट नम्बर 02 – उक्त रूट पर चलने वाले समस्त विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालित नहीं होगे। उक्त रोड पर संचालित समस्त विक्रम दिनांक 30/09/17 को परेडग्राउंड पर चलने वाले कार्यकम की समाप्ति तक कर्जन रोड से ब्राइट लैण्ड , बिरमानी चौक से होते हुए म्यूनिसीपल रोड से सर्वे चौक स्थित रोटरी तक ही आ सकेंगे तथा मैजिक सर्वे चौक के पास ही सवारी उतार कर वापस ई0सी0 रोड होते हुये आराघर चौक , बलबीर रोड होते हुये डिपार्टमेंटल स्टोर , पुलिया न0 6 से जा सकेगे ।

परेड ग्राउण्ड के चारो ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिये जीरो जोन रहेगा। सुरक्षा कारणों के मद्देनजर दुकाने भी सीमित संख्या में ही लग पायेंगी। 30/09/17 को परेड ग्राउंड पर चलने वाले दशहरा पर्व के अवसर पर निम्न स्थानों पर बैरियर एवं पार्किग व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

*बैरियर व्यवस्था*

1- फालतू लाइन सुभाष रोड
2- दर्शन लाल चौक
3- डूंगा हाउस तिराहा
4- कनक चौक
5- रोजगार तिराहा
6- कान्वेंट तिराहा
7- ओरिएंट चौक
8- लैंसडाउन चौक
9- सर्वे चौक
10- होटल पैसिफिक
11- मनोज क्लीनिक

*पार्किंग व्यवस्था *

वीआईपी/अधिकारीगण के वाहन की पार्किंग :-

1- दून क्लब
2- डूंगा हाउस

*सामान्य पार्किंग*

1- पवेलियन ग्राउंड
2- रेंजर्स ग्राउंड
3- मंगला देवी इंटर कॉलेज
4- पार्किंग एमडीडीए कॉन्प्लेक्स
5- ब्राइट लैंड स्कूल पार्किंग
6- महिला पॉलिटेकनिक

परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान आने वाले संभ्रांत वाहन चालकों एवं जनता से अनुरोध है कि –
1- वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें तथा यथा संभव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करते हुए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करें।
2- अपने साथ बैग/थेला/ पॉलिथीन बैग आदि साथ लेकर न आये, जिससे चेकिंग के दौरान आपको असुविधा का सामना ना करना पड़े।
3- परेड ग्राउंड में दशहरा मेले के दौरान छोटे बच्चों को साथ लेकर न आए।