मरीज ने लगाया डाॅक्टर पर रेप का आरोप

0
527

हरिद्वार के एक नामी अस्पताल के डाॅक्टर पर अपनी ही मरीज के साथ रेप करने का आरोप लगा है। महिला ने आरोपी डाॅक्टर के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोप है कि आरोपी डाॅक्टर तीन महीने से महिला के साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था।

ज्वालापुर कोतवाली पुलिस के अनुसार रानीपुर झाल स्थित भूमा निकेतन अस्पताल में डाॅ.अनीस कुमार कार्यरत हैं, आरोप है कि कुछ समय पहले राजस्थान की एक युवती इनसे इलाज कराने आई थी। इसके बाद इन्होंने मरीज के साथ शारीरिक संबंध बना लिए। महिला का आरोप है कि आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बना रहा था।

युवती के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। हालांकि, केस कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि, “कोर्ट के आदेश के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है। मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।” वहीं, अस्पताल प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने बताया कि, “सभी आरोप बेबुनियाद हैं। अस्पताल का कोई डाॅक्टर इस तरह के कृत्य में नहीं लगा है।” पुलिस को जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा।