कोतवाली में विधायक ने दिखाई दबंगयी, दर्शक बने पुलिस कर्मी

0
559

रुद्रपुर में विधायक का मोबाइल पर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने मेरठ से दबोच लिया। इस बीच थाने पहुंचे विधायक का गुस्सा फूट पड़ा। विधायक ने उसे थप्पड़ रसीद कर दिए। बाद में आरोपी ने शराब के नशे में अभद्रता के लिए विधायक से माफी मांगी, आरोपी को कोतवाली से ही जमानत दे दी गई।

दिल्ली भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रतिभाग करने के दौरान ही विधायक राजकुमार ठुकराल के मोबाइल पर किसी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी तो मामले ने तूल पकड़ लिया।

vidhayak

पुलिस ने दबिश देकर आरोपी सतीश शर्मा निवासी पल्लवपुरम, मेरठ को दबोच लिया। विधायक राजकुमार ठुकराल को जब आरोपी के पकड़े जाने का पता लगा तो वह भी कोतवाली पहुंच गए। धमकी देने वाले को सामने देख उनका पारा चढ़ गया और उन्होंने आरोपी को थप्पड़ जड़ दिए। इसकी भनक जब उनके विरोधियों को लगी तो वह मामले को तूल देने में जुट गए।

इसकी जानकारी एसएसपी को हुई तो उन्होंने सीओ को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए। सीओ ने कोतवाली पहुंच कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पूछताछ के दौरान आरोपी सतीश शर्मा ने इस कृत्य के लिए उसका इस्तेमाल करने से साफ इन्कार किया। उसने स्वीकार किया कि वह पहले इसी कंपनी में काम कर चुका है। लेकिन पत्नी की बीमारी के कारण उसको नौकरी छोड़नी पड़ी। अब वह पुन: नौकरी की तलाश कर रहा है। जिस पर टेक्सटाइल कंपनी के चालक के संपर्क में आया। चालक ने उसे शराब पिलाई थी, नशे में उसने विधायक के साथ अभद्रता कर दी।