पालिका में शामिल गांवों के विकास में आएगी तेजी: विस अध्यक्ष

0
649

ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश ग्राम सभा एवं वीरपुर ग्राम सभा क्षेत्र का नगर पालिका में सम्मिलित होने से क्षेत्र के विकास तेज़ी आएगी। इसके साथ ही यहां के निवासियों को उनकी सम्पत्ति की पहचान भी मिल पायेगी अर्थात् देर-सबेर सम्पत्ति का मालिकाना हक़ भी मिल पायेगा।
नगर पालिका परिषद में सम्मलित होने पर ऋषिकेश ग्राम सभा एवं वीरपुर खुर्द ग्राम सभा के क्षेत्रवासिंयो ने विधान सभा अध्यक्ष कैम्प कार्यालय ऋषिकेश में विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय में बड़ी संख्या में बापूग्राम क्षेत्र, इन्द्रानगर क्षेत्र व वीरपुर क्षेत्र के निवासियों ने प्रेम चन्द अग्रवाल से मिलकर उनको और मुख्यमंत्री, शहरी विकास मंत्री सहित सम्पूर्ण मंत्री परिषद का धन्यवाद किया। इस दौरान आतिश बाज़ी कर मिस्ठान वितरण कर ख़ुशी जताई।
इस अवसर पर आहूत सभा में वक़्ताओं द्वारा राजस्व ग्राम की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन से लेकर वर्तमान समय पर उक्त क्षेत्र को नगर पालिका ऋषिकेश में सम्मिलित होने तक विधान सभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के सहयोग की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने रविन्द्र राणा जी और उनकी पूरी टीम के प्रयासों की भी सराहना की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल सिंह व संचालन संजय चौधरी ने किया एवं कार्यक्रम मे मुख्य रूप से रविंद्र सिंह राणा, शिव कुमार गौतम, देवेन्द नेगी, ममता नेगी, ब्रह्मी देवी, वन्दना बिष्ट, मनोज ध्यानी, अरूण बडोनी,सुमित पंवार, सुरेन्द्र कुमार, सुमन रविन्द,बिन्दू गुप्ता, मुन्नी देवी, शकुन्तला भट्ट, मंजू देवी, दिनेश बिष्ट, अंकित पांडेय, राजवीर चौधरी आदि बड़ी संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे।