इम्तियाज की अगली फिल्म में रणबीर और आलिया ?

0
545

मुंबई में रणबीर कपूर के जन्मदिन का जश्न मनाया गया, इस मौके पर उनके ‘राक स्टार’ डायरेक्टर इम्तियाज अली भी पंहुचे और आलिया भट्ट भी आई। वहीं से ये खबर सुनने को मिली है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की जोड़ी इम्तियाज की अगली फिल्म में काम करेगी।

अभी तक चर्चा थी कि रणबीर और आलिया की जोड़ी पहली बार अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ड्रैगन’ में परदे पर होगी, जिसमें अमिताभ बच्चन भी काम करने जा रहे हैं, लेकिन अब ये खबर सच होती जा रही है कि ड्रैगन अभी नहीं बनने जा रही है। इम्तियाज अली की हाल ही में शाहरुख खान के साथ आई फिल्म जब ‘हैरी मीट सेजल’ बाक्स आफिस पर असफल रही, तो रणबीर की पिछली फिल्म ‘जग्गा जासूस’ भी फ्लाप रही। र

णबीर के साथ इम्तियाज अली ने पहले ‘राक स्टार’ और फिर ‘तमाशा’ फिल्में बनाईं, जिनमें ‘राक स्टार’ को सफलता मिली, लेकिन ‘तमाशा’ फ्लाप रही। आलिया भट्ट ने इम्तियाज की फिल्म ‘हाईवे’ में काम किया था, जिसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी