गांधी जयंती पर गांव को स्वच्छ रखने का लिया संकल्प

0
646

गोपेश्वर। गांधी जयंती पर चमोली जिले के कंडारा गांव के ग्रामीणों ने आपातकालीन सेवा जेबीके के साथ मिलकर गांव को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
जेबीके द्वारा एक नई पहल करते हुए कंडारा गांव के ग्रामीणों को ‘मेरा गांव स्वच्छ गांव’ का स्लोगन लिखे रंग-बिरंगे कनस्तर कूड़ेदान के रूप में वितरित किए गए। ग्रामीणों ने संकल्प लिया कि वे अपने गांव को स्वच्छ रखने के साथ-साथ ही आसपास के गांवों में भी स्वच्छता का संदेश देंगे ताकि एक दूसरे की देखा-देखी हर गांव स्वच्छता के प्रति जागरूक हो। ग्रामीणों ने जेबीके की इस पहल का स्वागत किया। जेबीके के उप प्रबंधक भवान सिंह ने कहा कि गांधी जयंती पर स्वच्छता की शुरुआत के लिए कंडारा गांव को चुना गया ताकि एक छोटे से गांव से शुरू इस पहल को जनपद के सभी गांवों इस पहल के लिए आगे आएं।