विधायक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

0
611

रुद्रपुर। मारपीट और गाली-गलौज में विधायक ठुकराल की एनसीआर कटी रुद्रपुर। धमकी देने के आरोपी की कोतवाली में हुई पिटाई के मामले में पुलिस ने विधायक राजकुमार ठुकराल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

मेरठ निवासी सतीश शर्मा की ओर से दी गई तहरीर में उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 28 सितम्बर को पूछताछ कर धारा-41 का नोटिस तामिल कराकर रिहा कर दिया था। इसके बाद वह बाहर आया तो विधायक राजकुमार ठुकराल ने उससे गाली-गलौज करते हुए मारपीट की। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया। मामले में पुलिस ने धारा 323, 504 के तहत विधायक ठुकराल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि विधायक की एनसीआर काटी गई है। उधर, इस संबंध में विधायक ठुकराल का कहना है कि उन्हें पुलिस जांच में भरोसा है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।