छात्र महासंघ अध्यक्ष का गोपेश्वर में जोरदार स्वागत

0
771

गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के नवनिर्वाचित छात्र महासंघ अध्यक्ष प्रदीप जोशी के गोपेश्वर महाविद्यालय पहुंचने पर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर अध्यक्ष ने महाविद्यालय के प्राचार्य से औपचारिक भेंट कर छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की।

गढ़वाल विवि के छात्र संघ अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद पहली बार जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचे। यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। छात्र महासंघ के अध्यक्ष ने महाविद्यालय के प्राचार्य से औपचारिक वार्ता कर उनसे महाविद्यालय और छात्रों की समस्याओं पर चर्चा की। प्राचार्स ने समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।