जिलाधिकारी पहुंचे रुड़की तहसील, मचा हड़कंप

0
575

रुड़की तहसील दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी ने अपने पुराने अंदाज में तहसील में लगे स्टाम्प और टाइपिस्ट काउंटर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी दीपक रावत के निरीक्षण के दौरान स्टाम्प विक्रेताओं में हड़कम्प मच गया और कई स्टाम्प विक्रेता अपने स्थान से भाग गए।

हालांकि, जो लोग मिले उनसे जिलाधिकारी ने पूछताछ की और स्टॉम्प विक्रेताओं को मूल्य समेत सभी सूचनाओं को बोर्ड पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। वहीं, टाइपिस्ट को भी रेट लिस्ट लगाने को कहा। इस दौरान ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित, सीडीओ स्वाति भदौरिया, एसपी देहात मणिकांत मिश्र, सीओ रुड़की एस के सिंह आदि मौजूद रहे।