रेस 3 में अब इमरान हाश्मी का नाम

0
667

सलमान खान की नई फिल्म ‘रेस 3’ में काम करने वाले कलाकारों को लेकर रोज नए नाम सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब इमरान हाश्मी का नाम सामने आया है। कहा जा रहा है कि इमरान को इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है। इमरान हाल ही में रिलीज हुई अजय देवगन की फिल्म बादशाहों मे नजर आए थे।

चर्चा ये है कि जिस रोल के लिए पहले आदित्य राय कपूर का नाम सामने आया था, इसके लिए ही अब इमरान हाश्मी का नाम सामने आया है। इमरान ने कभी सलमान खान के साथ पहले काम नहीं किया। कहा जा रहा है कि फिल्म मे वे डेजी ईरानी के साथ होंगे, जबकि जैक्लीन फर्नांडिज की जोड़ी सलमान खान के साथ होगी। इस फिल्म की कास्टिग को लेकर एक खबर ये भी है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम भी पक्का नहीं है। वे करण जौहर की कंपनी की नई फिल्म शुरु करने जा रहे हैं, इसलिए उनके साथ तारीखो का मामला नहीं जम रहा है।

फिल्म का निर्माण करने जा रही टिप्स कंपनी के रमेश तौरानी का कहना है कि ‘रेस 3’ को लेकर मीडिया में बहुत कुछ आ रहा है, जिस पर वे सही समय आने पर खुलासा करेंगे कि फिल्म की सही कास्टिंग क्या है। रमेश तौरानी की मानें, तो सलमान के अलावा किसी का नाम पक्का नहीं है।