टनकपुर में चरस और अफीम की तस्करी लंबे समय से चल रही है। पुलिस व एसएसबी कई लोगों को पकड़ भी चुकी है लेकिन पहली बार हेरोइन पकड़ने का मामला सामने आया है। बार्डर पर चेकिंग के दौरान एसएसबी ने एक युवक को चरस व हेरोइन की साथ गिरफ्तार किया। युवक बरेली का रहने वाल है। एसएसबी ने युवक को पुलिस को सौंपना था लेकिन देर शाम तक एसएसबी ने पुलिस को नहीं सौंपा था।
नेपाल के रास्ते मादक पदार्थो की तस्करी जोर-शोर से चल रही है। अब तक लाखों रुपये चरस व अफीम की तस्करी करने वाले दर्जनों लोग जेल भी जा चुके हैं। मगर तस्करी का खेल रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को बरेली से नेपाल जा रहे कुछ लड़कों की आपस में रास्ते में ही जान पहचान हुई।
जब वह बार्डर पार कर नेपाल की ओर जाने लगे तो टनकपुर शारदा बैराज पर एसएसबी ने शारदा बैराज चेक पोस्ट पर लड़कों की चैकिंग करने लगा। तभी एक लड़का घबरा गया और बैग में रखी पन्नी को निकालकर छुपाने लगा। जवानों ने शक हुआ तो पन्नी की तलाश की तो उसमें पांच ग्राम हेरोइन व सोलह ग्राम चरस मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू,इज्जतनगर, बरेली बताया। उसने बताया कि वह ब्रह्मादेव नेपाल में उसे बेचने ले जा रहा था।