जान अब्राहम की फिल्म की रिलीज आगे बढ़ी

0
682

1 दिसंबर को संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को रिलीज किए जाने की घोषणा के बाद इस दिन और इसके आसपास रिलीज होने वाली फिल्मों में खलबली मच गई है। पहले 1 दिसंबर को रिलीज के लिए शेड्यूल फिल्मों ने खुद को इस तारीख से हटा लिया है और अब इसका असर आने वाले अगले सप्ताह की फिल्मों पर भी नजर आने लगा है।

parmanu

जान अब्राहम की प्रोडक्शन में बनी फिल्म परमाणु-द स्टोरी आफ पोकरण को पहले 8 दिसंबर को रिलीज किया जाना था, अब खबर मिल रही है कि इसकी रिलीज डेट को भी आगे खिसका दिया गया है। मिली खबरों के मुताबिक, ये फिल्म अब अगले साल 23 फरवरी को रिलीज होगी।

ये फिल्म 1998 में श्रीअटल बिहारी वाजपेयी की एनडीए सरकार द्वारा किए गए परमाणु परीक्षणों को लेकर बनी है इस फिल्म में जान के साथ पहली बार डायना पेंटी होंगी, जिनको कुछ दिनों पहले फिल्म लखनऊ सेंट्रल में फरहान अख्तर के साथ देखा गया था। दोनों ने पहली बार साथ काम किया है और दोनों इस फिल्म में भारतीय सैनिक अधिकारियों के रोल में है। अभिषेक शर्मा इस फिल्म के निर्देशक हैं, जो पूर्व में कामेडी फिल्म तेरे बिन लादेन बना चुके हैं।