गायब लड़की मंगेतर पुलिस वाले के साथ मिली

0
613

गोपेश्वर, चमोली जिले के एक गांव से लापता हुई लड़की नाटकीय ढंग से अपने मंगेतर के साथ मिल गई। उसका मंगेतर पीएसी में तैनात है। पुलिस जब दोनों को चमोली थाने ले गई तो पता चला कि लड़की अपने मंगेतर पुलिस कर्मी के साथ स्वयं आयी थी। थाने में दोनों पक्ष के परिजन भी आये और समझौते के बाद अपने घर लौट गये।

तीन दिन पहले चमोली निवासी लड़की के परिवार की तरफ से लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवायी गई थी। पुलिस ने सर्विलांस के माध्यम से लड़की की खोज शुरू की तो वह बदरीनाथ में एक पुलिस कर्मी के साथ मिली। पुलिस जब उसे लेकर चमोली आयी तो पता चला कि लड़की स्वयं की मर्जी से अपने मंगतेर के पास गई थी।

दोनों के परिजनों को थाने में बुलाया गया। थानाध्यक्ष चमोली सतेंद्र सिंह ने बताया कि लड़की अपनी मर्जी से अपने मंगेतर के पास गई थी। गुदोनों के परिजनों ने इनके विवाह की स्वीकृति दी है और वे अपने घर चले गये हैं।