हाथियों ने पुलिस व वन कर्मियों को दौड़ाया

0
563

विकासनगर, कालसी वन प्रभाग की तिमली रेंज के जंगल में आए हाथियों के झुंड ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे पर सात घंटे तक ट्रैफिक प्रभावित रखा। रोड के बीच आ धमके हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। हाथी वाहनों के पीछे दौड़े और वन व पुलिस कर्मियों को भी दौड़ा लिया। झुंड में मादा व बच्चा होने के कारण हाथियों का मिजाज आक्रामक रहा। वन अधिकारी कर्मचारी व सहसपुर की धर्मावाला पुलिस रात आठ बजे से दो बजे तक हाइवे पर सक्रिय रहे। हाथियों के हाइवे पर आने के कारण धर्मावाला व दर्रारीट बेरियर पर कुछ देर तक ट्रेफिक को रोका गया, फिर कानवाई लगाकर वाहन छोड़े गए।

करीब तीन साल पहले आधा दर्जन हाथियों का दल तिमली जंगल में आया था लेकिन कुछ दिन बाद सिर्फ एक टस्कर हाथी ही जंगल में रह गया था। पिछले करीब एक साल से तिमली जंगल में हाथी नहीं था लेकिन हाल ही में तिमली जंगल में नौ हाथियों का झुंड आ गया है, जिसमें मादा व बच्चा भी हैं। हाथियों की आमद से तिमली जंगल से सटे गांवों आदूवाला, धर्मावाला, तिपरपुर, मटक माजरी आदि ग्रामों के ग्रामीणों की नींद उड़ गयी है। गुरुवार की रात में हाथियों का झुंड दिल्ली यमुनोत्री हाइवे पर आ धमका। जिस कारण ट्रेफिक जाम हो गया। चालकों ने अपने वाहनों को पीछे की ओर दौड़ाया। लाइट जलाने पर हाथी वाहनों के पीछे भागे।

सूचना मिलने पर डीएफओ सुरेंद्र सिंह के निर्देश पर तिमली रेंजर पूजा रावल मय टीम व असलहों के साथ मौके पर पहुंची। धर्मावाला पुलिस चौकी इंचार्ज रणजीत खनेड़ा भी पुलिस बल के साथ मौके पर आए। दोनों विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पटाखे आदि जलाकर हाथियों को भगाया। जिस कारण करीब आधे घंटे तक हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ। पुलिस ने धर्मावाला व दर्रारीट बेरियरों पर ट्रैफिक को रोके रखा, हाथियों के जंगल में जाने पर वाहनों को कानवाई लगाकर छोड़ा गया। कुछ देर तक यातायात सुचारू चला कि अचानक फिर हाथियों का झुंड हाईवे पर आ धमका। हाथियों के झुंड में मादा व बच्चा भी होने के कारण मिजाज आक्रामक रहा। हाथियों ने टार्च की लाइट जलाने पर वन व पुलिस कर्मियों को भी दौड़ा लिया। हाथियों की चिंघाड़ से पुलिस व वन कर्मियों के पसीने छूट गए।

किसी तरह से पुलिस व वन अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथियों को जंगल में भगाया और कानवाई लगाकर वाहनों को छोड़ा। तिमली रेंजर पूजा रावल के अनुसार, ‘ रात आठ बजे से दो बजे तक वन व पुलिस टीम सक्रिय रही। हाथियों के मूवमेंट को देखते हुए ग्रामीणों को भी सतर्कता बरतने को कहा गया है। साथ ही वन टीम ने हाइवे पर रात्रि गश्त तेज कर दी है।”