करवा चौथ को लेकर बाजार गुलजार

    0
    504

    देहरादून। बाजार में करवाचौथ की खरीदी जोरों पर चल रही है। त्योहार की तैयारियों को लेकर महिलाए साज-श्रृंगार संबंधी सामान की खरीददारी के चलते बाजार गुलजार है।

    रविवार को होने वाले करवा चौथ व्रत को लेकर महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला। व्रत से एक दिन पहले शनिवार को राजधानी दून के बाजारों में देर रात तक रौनक बनी रही। कपड़ों की दुकान से लेकर मेहंदी की दुकानों तक पर महिलाओं की भारी भीड़ जुटी रही। अपने पति की लम्बी आयु के लिए रखे जाने वाले इस व्रत की खरिदारी के लिए बड़ी संख्या में महिलाओं ने बाजारों में खरिदारी की।
    सुहागिन महिलाएं बाजार में साड़ी,चूड़ी और सुहाग संबंधित सामग्री खरीदती दिखीं। बाजार में खासकर लाल व हरे रंगों की साड़ियों की खूब मांग रही। महिलाएं ब्यूटी पार्लर से लेकर बाजारों में सबसे बेहतर मेकअप और डिजाइनर साड़ी के शोरुम पहुंची।
    इस त्योहार के लिए दुकानदारों ने भी डिजाइनर और स्टाइलिश साडिय़ों की कलेक्शन तैयार की हुई है। दुकानदारों की ओर से महिलाओं को रिझाने के लिए बजारों और दुकानों को पूरी तरह सजाया। व्रत में विशेष महत्व रखने वाले मिट्टी से बने करवे को कई रंगों और डिजाइन में सजाया गया है। इसके साथ ही फेनी, फीकी और मीठी मठ्ठी की भी खरिदारी की जा रही है।
    दून के पलटल बाजार, झण्डे वाला बाजार व मोती बाजार भीड़ से भरे रहें। जगह जगह मेहंदी के स्टॉल पर देर रात तक महिलाएं मेहंदी लगवाने के लिए पहुंची। सजने-संवरने के इस व्रत में विभिन्न ब्यूटी पार्लरों पर भी महिलाओं की भीड़ रही। करवा चौथ के दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं। जिसे वे चांद निकलने के बाद खोलती हैं।
    करवा-चौथ पर महिलाओं में मेंहदी लगाने की भी परंपरा है। पलटल बाजार, झण्डे वाला बाजार व मोती बाजार क समेत कई बाजारों में जगह-जगह मेंहदी स्टाल पर मेंहदी लगा रही लड़कियों ने बताया कि कई तरह की मेंहदी लगाई जाती है और सब के दाम अलग-अलग है।
    त्योहार को देखते हुए पार्लर में भी महिलाओं के लिए एडवांस बुकिंग पर 1 हजार से 3 हजार रुपए तक के पैकेज दिए, जिनमें मेनीक्योर, पेडीक्योर, हेयर कटिंग फेशियल भी शामिल है। कई महिलाओं ने तो करवा चौथ पर खास दिखने पहले से ही बुकिंग करा ली।