महंत का नहीं लगा सुराग, 15 को दिल्ली में धरना देंगे संत

0
534
saint,akhada haridwar

हरिद्वार। कोठारी महंत मोहनदास को लापता होने के तीन सप्ताह बाद भी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। इसके विरोध में संत 15 अक्टूबर को दिल्ली में धरना देंगे।

प्राचीन सिद्धपीठ हनुमान मंदिर बैरागी कैम्प में संतों की बैठक में परमाध्यक्ष महंत रामशरण दास महाराज ने कहा कि तीन सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस प्रशासन अभी तक लापता महंत मोहनदास को खोजने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने कहा कि बड़े दुख की बात है कि पुलिस की कई टीमें उत्तराखण्ड, मेरठ, दिल्ली, मुम्बई तक लापता महंत मोहनदास को खोज रही हैं पर पुलिस के हाथ अभी तक खाली दिखाई दे रहे हैं। 24 दिन बीत जाने के बाद भी लापता कोठारी महंत मोहनदास का पता ना चलना आश्चर्यजनक बात है।
निर्माेही अखाड़े के सचिव महंत शरणदास महाराज ने कहा कि पुलिस प्रशासन ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से 10 दिन का समय मांगा था जो अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अगर इन 10 दिनों के दिए गए समय के अनुसार लापता महंत मोहनदास का कोई पता न चला तो 15 अक्टूबर से दिल्ली के जन्तर मन्तर पर संत व महंत धरना देंगे। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेन्द्र गिरि, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महराज जो भी निर्णय लेंगे वह देश के संतों को मान्य होगा और लापता महंत मोहनदास को लेकर पूरे देश में आंदोलन चलाया जाएगा। जब तक लापता कोठारी महंत मोहनदास का पता नहीं चलता तब संत महंतों का पूरे देश में आंदोलन जारी रहेगा।
इस अवसर पर महंत रामजीदास, महंत गोपालदास, महंत ओमपाल दास, महंत मुरारीदास, महंत रामदास सहित बैठक में कई संत महंतों ने लापता कोठारी महंत मोहनदास को लेकर चिन्ता जताई और उनकी सकुशल वापसी के लिए पवनपुत्र हनुमान से प्रार्थना की।