10 नवंबर को रिलीज होगी पहलाज की जूली 2

0
588

सेंसर बोर्ड के पूर्व चेयरमैन पहलाज निहलानी द्वारा प्रस्तुत फिल्म ‘जूली 2’ की नई रिलीज डेट तय हो गई है। अब ये फिल्म आगामी 10 नवंबर को रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को 6 अक्तूबर को रिलीज होना था, लेकिन टाइटल को लेकर एक कानूनी विवाद के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया था।

निर्माता-निर्देशक दीपक शिवदासानी की ये फिल्म कुछ सालों पहले बनी नेहा धूपिया की फिल्म ‘जूली’ की सिक्वल है और इस सिक्वल में साउथ की एक्ट्रेस राजलक्ष्मी को लांच किया जा रहा है। ये फिल्म इसलिए भी मीडिया में चर्चा रही कि बतौर सेंसर बोर्ड चेयरमैन पहलाज निहलानी ने कई फिल्मों में रोमांटिक सीनों को संस्कारों के खिलाफ कहकर कैंची चलाई, लेकिन हाट सीनों से भरपूर इस फिल्म को वे पारिवारिक फिल्म बता रहे थे।

नेहा धूपिया के साथ बनी फिल्म जूली के निर्माता एनएच पसरीचा ने दीपक की फिल्म के टाइटल को लेकर आपत्ति की थी और इसे कापीराइट कानूनों का उल्लंघन बताते हुए मुंबई हाईकोर्ट में केस दर्ज कराया था। उनका दावा है कि जूली बनाने के बाद इसकी सिक्वल बनाने के अधिकार उनके पास ही सुरक्षित हैं।

पहलाज निहलानी ने पसरीचा की आपत्ति को खारिज करते हुए उनको सबक सीखाने की बात कही थी। पहलाज का कहना था कि फिल्म के रिलीज से कुछ दिनो पहले इस तरह के मुद्दे को उठाना ब्लैकमेल जैसा अपराध है। 10 नवंबर को अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्केबाज और इरफान की नई फिल्म करीब करीब सिंगल भी रिलीज होने जा रही हैं।