रणबीर-आलिया की फिल्म का नाम बदला

0
569

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ड्रैगन’ को लेकर कुछ वक्त पहले तक चर्चा थी कि इसे कुछ वक्त के लिए स्थगित कर दिया गया है। अब खबर मिल रही है कि एक नए टाइटल के साथ इस फिल्म को जल्दी ही आगे बढ़ाया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार, अब इस फिल्म का नया टाइटल ‘ब्रह्मास्त्र’ रखा जाएगा। इस साइंस फिक्शन फिल्म के नए टाइटल का संकेत खुद करण जौहर ने हाल ही में दिया। उनकी कंपनी के सूत्र बता रहे हैं कि जल्दी ही धर्मा प्रोडक्शन की ओर से औपचारिक तौर पर फिल्म की घोषणा की जाएगी।

2013 में ‘ये जवानी है दीवानी’ को मिली कामयाबी के बाद इसके निर्देशक अयान मुखर्जी ने रणबीर-आलिया के साथ फिल्म बनाने की बात कही थी। 2015 में इसकी औपचारिक घोषणा हुई थी, जिसमें रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन का नाम भी था। बच्चन के साथ ये टीम पहली बार काम करने वाली थी। कुछ वक्त पहले फिल्म को लेकर चर्चा थी कि कहानी में कुछ फेरबदल होने की वजह से फिल्म की शूटिंग स्थगित की गई है। करण जौहर ने अब संकेत दिए हैं कि इस साल के अंत तक ये फिल्म सेट पर जा सकती है।