मलेशिया के राजदूत ने सीएम से की भेंट

0
526

मुख्यमंत्री से सचिवालय में भारत में मलेशिया के राजदूत दातो हिदायत अब्दुल हमीद ने इंडियन एंटरप्रेन्योर चेंबर्स ऑफ मलेशिया के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए उत्तराखंड में पर्यटन, शिक्षा और अन्य द्विपक्षीय व्यापार के क्षेत्रों में निवेश करने का निमंत्रण दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “उत्तराखंड सरकार राज्य के सभी 13 जनपदों में 13 नए पर्यटन स्थल विकसित करने की योजना पर कार्य कर रही है। ये 13 नए पर्यटन स्थल राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में भविष्य के विकास की आधारशिला होंगे। वहीं मलेशिया के 13 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड में शिक्षा के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर विचार करने के साथ ही पर्यटन, विशेष रूप से होटल और रिसॉर्ट्स के क्षेत्र में रुचि दिखाई।” मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने प्रतिनिधिमंडल को उत्तराखंड में एक विश्वस्तरीय कन्वेंशन सेंटर पर विचार करने को कहा।

मुख्यमंत्री ने अब्दुल हमीद को बद्रीनाथ धाम की अनुकृति स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की। इस अवसर पर आईईसीएम के अध्यक्ष भारत अजमेरा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। उत्तराखंड सरकार की ओर से मुख्य सचिव एस रामास्वामी के साथ सचिव मुख्यमंत्री अमित नेगी और राधिका झा भी बैठक में मौजूद रहे।