देहरादून में जानिये कहा कहा नहीं बिकेंगे पटाखें

0
560

दीपावली के अवसर पर पूर्व में जिलाधिकारी देहरादून की अध्यक्षता में हुई बैठक में निर्गत निर्देशो के क्रम में एसएसपी ने समस्त थाना प्रभारियों को निम्न स्थानों पर आतिशबाजी/ पटाखो की दुकानों के लगाए जाने को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए गए है।

1- पलटन बाजार – कोतवाली से घंटाघर तक।
2- धामावाला बाजार – कोतवाली से बाबूगंज ( आढ़त बाजार चौक) तक।
3- मोती बाजार – पलटन बाजार से पुरानी सब्जी मंडी, हनुमान मंदिर तक।
4- हनुमान चौक – झंडा मोहल्ला, रामलीला बाजार, बैंड बाजार तक।
5- आनंद चौक से लक्ष्मण चौक तक।
6- डिस्पेंसरी रोड का संपूर्ण क्षेत्र।
7- घंटाघर से चकराता रोड पर हनुमान मंदिर तक।
8- सर्वे चौक से ङीएवी कॉलेज देहरादून जाने वाली रोड, करनपुर मुख्य बाजार।
9- समस्त नगर/ ग्रामीण क्षेत्र के उन संकीर्ण क्षेत्र/ गालियां, जहां अग्निशमन वाहन न पहुंच सकते हो।

साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि उक्त स्थानों पर नियमों का उल्लंघन कर दुकान लगाने वाले दुकानदारों की सामग्री जप्त कर आवश्यक चालानी कार्यवाही अमल में लायी जाये।