23वां छठ महोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय

0
531

ऋषिकेश, सार्वजनिक छठ पूजन समिति ऋषिकेश ने त्रिवेणी घाट पर 23वां छठ पूजा महोत्सव 24 से 27 अक्टूबर तक धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया है।

यह जानकारी समिति के अध्यक्ष रामकृपाल गौतम ने देते हुए बताया कि कार्यकारिणी बैठक में यह निर्णय लिया गया है। इसके अंतर्गत 25 अक्टूबर को विभिन्न स्कूलों के छात्र छात्राओं एवं कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएंगे। 26 अक्टूबर को भोजपुरी लोकगीत बिरहा मुकाबला होगा जिसमें महुआ चैनल के विरह सम्राट पप्पू लाल यादव तथा नितू राज शिरकत करेंगे।

महोत्सव की शुरुआत 24 अक्तूबर को नहाय खाय व पूजा से होगी। इसकी तैयारियां समिति द्वारा प्रारंभ कर दी गई हैं। गौतम ने बताया कि, “कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए समिति की कार्यकारणी ने यह भी फैसला लिया है कि वह समिति के साथ और लोगों को जोड़ने के लिए सदस्यता अभियान चलाएगी, जो कि भविष्य में अन्य सामाजिक धार्मिक कार्यों में भी अपनी सहभागिता निभायेगी।”