विस अध्यक्ष ने गंगा महोत्सव का किया शुभारम्भ

0
541

हरिद्वार। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल बुधवार को नागरिक मंच एवं राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालय ऋषिकुल के संयुक्त तत्तवाधान में आयोजित हरिद्वार गंगा महोत्सव समारोह में शिरकत की। यहां उन्होंने मालवीय सभागार ऋषिकुल में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित हुये और कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

समारोह को सम्बोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि मां गंगा में वह पूर्ण आस्था रखते हैं। उनका प्रतिदिन का नियम है कि वह मां गंगा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। उन्होंने आह्वान किया कि हम सबको मां गंगा की पवित्रता बनाये रखने तथा इसे गन्दा न होने दें। कूड़ा करकट पालीथिन आदि गंगा में न डालें। स्वच्छ गंगा संकल्प पर्व के रूप में मनाया जाए। इसलिए इस कार्यक्रम को गंगा के किनारे आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की शपथ लेते वक्त मैने संस्कृत में शपथ ली थी, इसलिए अन्य समितियों के अलावा मेरे कार्यकाल में संस्कृत उन्ययन समिति का गठन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने हरिद्वार नागरिक मंच की बेबसाइट का बटन दबाकर शुभारम्भ भी किया। सभी जनपद वासियों को दीपावली एवं भैया दूज की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विधायक आदेश चौहान, महन्त निर्मल अखाड़ा के सचिव बलवंत सिंह, सतीश कुमार जैन, जगदीश लाल पाहवा प्रो. पीएस चौहान, प्रमोद शर्मा, संत महात्मा, गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित थे।