अनुष्का शर्मा का नया क्लोथ डिजाइन ब्रैंड नुश आज से मार्केट में

0
516

विवादों में आ चुका अनुष्का शर्मा का नया ड्रेस डिजाइन ब्रैंड नुश आज से भारत के बाजारों में उतारा जा रहा है। अनुष्का शर्मा को उम्मीद है कि उनके इस नए डिजाइन को युवा वर्ग पसंद करेगा। उनके इस डिजाइन पर विवाद उस वक्त सामने आया, जब पता चला कि येय डिजाइनिंग एक चीनी वेबसाइट से कापी किए गए हैं।

मीडिया में इसे लेकर मचे हंगामे के बाद अनुष्का शर्मा की टीम की ओर से एक बयान जारी किया गया, जिसमें उनके ब्रैंड की डिजाइनिंग करने वाली टीम के प्रमुख की ओर से इसे गलती मान लिया गया और बयान में कहा गया कि टीम इसे लेकर जरुरी कार्रवाई करेगी। बयान में दावा किया गया है कि अनुष्का के सभी डिजाइन मौलिक हैं और इनको कहीं से भी कापी नहीं किया गया है।

दावा किया गया है कि अनुष्का के डिजाइन में भारतीय युवा वर्ग की पसंद का ख्याल रखा गया है और किफायती दामों में बेस्ट क्वालिटी के डिजाइन उनके लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। अनुष्का से पहले दीपिका पादुकोण और सोनम कपूर भी अपने डिजाइन लांच कर चुकी हैं, जहां दीपिका के डिजाइन सफल माने गए, वहीं सोनम कपूर के डिजाइनों को ज्यादा सफलता नहीं मिली।