खरीदारी करने निकले लोग, शहर में लगा जाम

0
714

हरिद्वार, त्योहार के मद्देनजर उपनगरी ज्वालापुर की सड़कों पर जाम की स्थिति होने लगी है। उपनगरी में मुख्य बाजार होने के कारण शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से लोग खरीदारी करने के लिए उपनगरी ज्वालापुर के बाजारों की ओर कूच करते हैं। जिसके चलते लगातार जाम की स्थिति बाजार में होने लगी है। लाल पुल मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण नहीं होने से जाम की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।

ज्वालापुर का रेलवे फाटक ट्रेनों की आवाजाही के कारण लगातार बंद रहता है। जिसके कारण ज्वालापुर रेलवे फाटक, ट्रक यूनियन मार्ग, कटहरा बाजार एवं झण्डा चौक मार्गों पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ने से जाम सड़कों पर लग रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे विभाग को रेलवे ओवरब्रिज का कार्य तेजी से करना होगा क्योंकि त्योहारों के दौरान उपनगरी के बाजारों में लगातार भीड़-भाड़ बढ़ जाती है। स्थानीय नागरिक बार-बार रेलवे ओवरब्रिज के तेजी से निर्माण किए जाने की मांग कर रहे हैं।

अंकित चौहान, विपिन गुप्ता, सतीश विरमानी का कहना है कि त्योहारों के मद्देनजर उपनगरी की यातायात व्यवस्था को प्लान के तहत लागू किया जाए। चौपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगनी चाहिए। चौपहिया वाहन बाजारों में प्रवेश कर जाते हैं। जिन कारणों से जाम की स्थिति भयावाह बनती जा रही है। वाहनों के काफिले सड़कों पर लगातार लगे रहते हैं। यातायात पुलिस की संख्या को उपनगरी ज्वालापुर के विभिन्न मार्गों पर बढ़ाई जाए जिससे बार-बार लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिल सके।

त्योहार नजदीक है और बड़ी संख्या में लोग बाजारों में खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं ऐसे में सड़कों का जाम लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहा है। यातायात पुलिस के आला अधिकारियों को इन मार्गों पर यातायात प्लान को प्रभावी रूप से लागू करना होगा वरना उपनगरी ज्वालापुर के लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती है क्योंकि भारी तादाद में वाहनों की आवाजाही त्योहारों के मद्देनजर इन मार्गों पर होती है।