श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र उत्तराखंड के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बैरियर आशारोड़ी पर संदिग्ध व्यक्ति/ वाहनों की चेैकिंग की जा रही थी। एक मोटरसाइकिल ग्लैमर डाट काली मंदिर की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी, जिसे हाथ देकर रोकने की कोशिश की गयी, तो मोटर साईकिल सवार दो संदिग्ध व्यक्ति वापस मुड़ कर भागने की कोशिश करने लगे, जिन्हें पुलिस टीम ने पकड लिया।
तलाशी पर अभियुक्त मौ. आरिफ के कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस व अभियुक्त परवेज के कब्जे से 105 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई| अभियुक्त मौ. आरिफ के विरुद्ध थाना क्लेमेनटाउन पर मु.अ.सं- 158/17 धारा 8/ 20 एनडीपीएस एक्ट व अभियुक्त परवेश के विरुद्ध मु.अ.सं- 159/17 धारा 8/20 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया|
अभियुक्तगण़ शातिर किस्म के अपराधी है। जो सहारनपुर से नशीले पदार्थ खरीदकर देहरादून में विभिन्न शिक्षण संस्थानों स्कूलों के छात्रों को अधिक दामों में भेचते हैं। अभियुक्तगण के विरुद्ध पूर्व में भी थाना पटेलनगर थाना बसंत बिहार में एनडीपीएस एक्ट के अभियोग पंजीकृत है| आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है| अभियुक्तगणों को आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।