हाईकोर्ट के आदेश का पालन करे शासन: संघ

0
924

बागेश्वर,जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक में वेतन प्रकरण में हाईकोर्ट के फैसले को शासन ने अब तक लागू नहीं करने तथा वेतन से काटे गए आयकर को आज तक आयकर विभाग को नहीं भेजे जाने पर रोष जताया है।

केडी पांडे रामलीला मैदान में राजकीय में ब्लॉक अध्यक्ष जीवन सिंह दोसाद की अध्यक्षता में हुई, इस दौरान राजूहा शिक्षकों ने वेतन प्रकरण में अदालत का निर्णय पक्ष में आने पर खुशी जताई। उन्होंने शासन से आदेश को जल्द लागू करने के लिए कहा है। उन्होंने वेतन विसंगति दूर करने सहित अन्य समस्याओं के भी समाधान की गुहार लगाई। शिक्षकों ने मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

उन्होंने कहा कि, “शिक्षकों के पास आयकर वसूली के निरंतर नोटिस आ रहे हैं, जिससे शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हैं। समन्वयकों के उपार्जित अवकाश, विभिन्न प्रशिक्षणों में स्वीकृत और जनगणना 2011 के उपार्जित अवकाशों की अंगना करने को कहा।”

उन्होंने शिक्षकों के दिए गए प्रत्यावेदन के आधार पर वेतन विसंगति दूर करने, कनिष्ठ-वरिष्ठ प्रकरणों का जल्द समाधान करने को कहा। प्रांतीकृत, सीपीएसएन वाले अध्यापकों की समस्याओं और जीपीएफ के मामलों को जल्द निस्तारित करने की भी मांग की। शिक्षकों ने जल्द मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।