प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील

0
537

देहरादून के युवाओं के संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) के आह्वान पर शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोग एक साथ गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए। सभी ने एक स्वर में दीपावली त्यौहार के मौके पर बम पटाखों के उपयोग न किए जाने की अपील की।

संस्थान के आग्रह पर गांधी पार्क पर एकत्र हुए शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोगों ने घंटाघर तक रैली भी निकाली, जहां उन्होंने रैली निकालकर दीपावली को दीपों और रंगों का त्योहार के रूप में मनाने का संदेश दिया। इस आग्रह को न सिर्फ व्यापक जान समर्थन मिला बल्कि शहर के कई संगठनों ने एक स्वर में इसको अपना पूर्ण समर्थन संख्याबल एवं वैचारिक तौर पर दिया।

गौरतलब है कि मैड संस्था के सदस्यों ने पहले तो सुबह गुच्चुपानी क्षेत्र की सफाई में श्रमदान दिया और शाम को रैली में भी पहुंच गए। संस्था के सदस्यों ने संतुलित विकास, स्वच्छता का संदेश एवं एक पर्यावरण के दृष्टिकोण से सहनशील दीवाली का संदेश देते चार्ट पेपर के पोस्टरों के जरिए लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर संगठनों में अपने सपने, नियो विजन, आरटीआई क्लब, संयुक्त नागरिक संगठन, आईआईपीसी, अमूल्य जीवन, अखिल भारतीय समानता मंच, मैती स्वयंसेवा संगठन, दून रेसिडेंट्स वेलफेयर फ्रंट, फ्रीडम फाइटर सुक्सीस्सर आर्गेनाईजेशन एवं सोशल जस्टिस एंड ह्यूमन राईट आर्गेनाइजेशन शामिल रहे। मैड संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, करन कपूर, विनोद बघियाल, शिप्रा, आदर्श, दक्ष, जाह्नवी, श्रेया, विजय प्रताप सिंह, शरद माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।