देहरादून, राज्य में सरकारी अवकाश के दिन अब राजकीय अस्पताल, सीएचसी और पीएचसी अस्पतालों में ओपीडी नहीं चलेगी। प्रांतीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ (पीएचएमएस) ने ये निर्णय लिया है और शासन के साथ ही स्वास्थ्य महानिदेशाल को अवगत करा दिया है। निर्णय केवल ओपीडी के लिये लिया गया है, इमरजेंसी ड्यूटी एवं पोस्टमार्टम ड्यूटी पहले की तरह सरकारी छुट्टी के दिन चलेंगी।
पीएचएमएस संघ की वर्किंग कमेटी के समन्वयक डॉ एनएस बिष्ट ने बताया कि, सरकारी अवकाश के दिन भी डाक्टर ओपीडी ड्यूटी करने आता है। पीएचएमएस संघ की राज्य गठन के बाद से ही मांग रही है कि इसके लिये डाक्टरों को एक अतिरिक्त महीने का वेतन दिया जाए लेकिन इस पर कभी कोई निर्णय नहीं लिया गया। इसलिए पीएचएमएस संघ की वर्किंग कमेटी का ये निर्णय लेना पड़ा है कि सभी सरकारी अवकाश के दिन प्रदेश में ओपीडी बंद रहेगी। इसके अतिरिक्त ये भी निर्णय लिया गया है जिन डाक्टरों की सरकारी अवकाश के लिए पोस्टमार्टम ड्यूटी और इमरजेंसी ड्यूटी लगेगी, उन्हेें किसी अन्य दिन अवकाश दिया जायेगा।