प्रदेश कांग्रेस आॅफिस पर फिर लगे कांग्रेस सोनिया और राहुल के पोस्टर

0
849

गणतंत्र दिवस के मौके पर एक बार फिर उत्तराखंड  के प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस पार्टी का कब्ज़ा हो गया। राहुल और सोनिया गांधी का पोस्टर और बैनर फिर से पार्टी कार्यालयकी दीवारों पर लगा दिये गये। गौरतलब है कि बीते रविवार को टिकट घोषणा के बाद से ही पार्टी में बगावत के सुर ने अपना हल्ला बोल कर दिया था।कभी सहसपुर तो कभी टिहरी इन दोनों सीटों पर उम्मीदवार घोषणा के बाद मानो संकट के काले बादल आ गए थे। सहसपुर की सीट पर आर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने लगभग कांग्रेस भवन पर अपना कब्जा ही कर लिया था। पहले हंगामा,फिर तोड़फोड़ और फिर अंत में आर्येंद्र के समर्थकों ने आॅफिस के बैनर भी बदल दिए। कांग्रेस अध्यक्ष की जगह आर्येंद्र के बैनर टांग दिए जिसपर मोटे अक्षरों में लिखा था सोनिया राहुल बात सुनो जो सही है उसे चुनो।

IMG_0663इतने हो हंगामों के बाद भी पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला नहीं बदला और सहसपुर से किशोर उपाध्याय ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन बुधवार को कर दिया। इधर उपाध्याय ने अपना नामांकन भरा उधर आर्येंद्र ने अपना इस्तीफा पत्र भेजा।इस इस्तीफा पत्र में आर्येंद्र ने खुद को कांग्रेस की सभी सेवाओं से मुक्त करने की एलान कर दिया।आर्येंद्र शर्मा अब सहसपुर क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगें जिसका नामांकन वह शुक्रवार को करेंगें।

इस चुनावी उठापटक से यह बात तो साफ हो गई है कि समर्थक चाहें जो कर लें होता वहीं है जो पार्टी हाईकमान चाहती है।पिछले दिनों माहौल यह था कि कयास लगाए जा रहे थे कि हाईकमान सहसपुर को लेकर अपना फैसला बदल लेगी लेकिन किशोर उपाध्याय के नामांकन ने सभी किंतु परंतु पर विराम लगा दिया है।खैर चुनावी नतीजा जो हो लेकिन बागियें के कब्ज़े से कांग्रेस आॅफिस को छुड़ा कर खुद पार्टी के नेता भी चैन की सांस ले रहै हैं। गुरुवार को पार्टी कार्यालय पर झंडा भी फहराया गया।