‘टायलेट एक प्रेमकथा’ के निर्देशक श्रीनारायण सिंह की दूसरी फिल्म ‘बत्ती गुल. मीटर चालू’ की शूटिंग उत्तराखंड में देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में होगी। लोकेशन तय करने के लिए श्रीनारायण सिंह अपनी टीम के साथ इन दिनो देहरादून में हैं।
हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ श्रीनारायण सिंह और उनकी टीम की मुलाकात हुई। मिली जानकारी के अनुसार, इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीनारायण सिंह को आश्वासन दिया कि शूटिंग के लिए राज्य सरकार उनको हरसंभव मदद मुहैया कराएगी।
श्रीनारायण सिंह ने मुख्यमंत्री की मदद के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है, श्रीनारायण सिंह ने कहा कि, “जल्दी ही वे फिल्म के पहले शेड्यूल की तारीखें तय करेंगे।” उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर तक इस फिल्म का पहला शेड्यूल शुरु हो जाएगा।
शाहिद कपूर इस फिल्म के हीरो हैं और वे पहली बार उत्तराखंड में किसी फिल्म की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म में वे पहली बार एक वकील का रोल कर रहे हैं। ये फिल्म उत्तर भारत में बिजली की चोरी जैसे सामाजिक मुद्दे पर आधारित है।