जल संस्थान की लीकेज से बढ़ा लोनिवि का सिरदर्द

0
514

देहरादून। जल संस्थान की बेफिक्री के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में दस जगह पर पाइप लाइन लीकेज से हर दिन लाखों लीटर पानी सड़कों पर बर्बाद हो रहा है और अधिकारियों को पता ही नहीं। मामला तब प्रकाश में आया जब पानी बहने से सड़कें खराब होने लगी और लोक निर्माण विभाग ने जल संस्थान को इन लीकेज के बारे में जानकारी देते हुए ठीक करने को कहा।

इन जगहों पर आज नहीं बल्कि पिछले कई दिनों से पानी की बर्बादी हो रही है। जिस कारण इन लाइनों से सप्लाई वाले इलाकों में लोगों को पेयजल किल्लत से भी जूझना पड़ रहा है। जब इनके कारण लोक निर्माण विभाग को परेशानी हुई तो विभाग ने शहर के इन तमाम स्थानों को चिह्नीत कर सूचीबद्ध किया। इसके बाद जल संस्थान के अधिशासी अभियंता को इस सूची को भेजते हुए कहा है कि इससे सड़कों को काफी नुकसान पहुंच रहा है, जिस कारण मामले को संज्ञान में लेते हुए जल संस्थान ने इस सभी लीकेज को जल्द ठीक कराए। इनमें डालनवाला क्षेत्र तो ऐसा हैं जहां एक नहीं बल्कि दर्जनों जगहों पर पाइप लाइन फटी हुई हैं और वहां सड़क भी टूटकर गड्ढों में तब्दील हो चुकी है।
जल संस्थान के अधिशासी अभियंता मनीष सेमवाल ने कहा कि जहां भी पानी की लीकेज होती है जल संस्थान तुरंत अपने कर्मचारी भेजकर लाइन ठीक करा देता है। इन जगहों पर निरीक्षण किया जाएगा, जहां भी लीकेज होगी तुरंत ठीक कराई जाएगी।
इन जगहों पर लीकेज
-आराघर अजंता बैंड के सामने।
-सुभाष रोड के पूर्व सैनिक दफ्तर के पास
-सीएमआई तिराहे पर
-नगर निगम से आगे पावर हाउस के पास
-क्रास रोड में गोयल पैथोलॉजी के समीप
-सर्कुलर रोड वेल्हम ब्वायज के पास
-कर्जन रोड सतपाल महाराज के घर के पास
-कर्जन रोड वन निगम दफ्तर के पास
-कर्जन रोड सर्कुलर रोड तिराहे पर।
-डालनवाला में विभिन्न जगहों पर।