अरबाज खान-सनी लियोनी की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का ट्रेलर लांच

0
659

मुंबई के एक पांच सितारा होटल में अरबाज खान और सनी लियोनी की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म ‘तेरा इंतजार’ का ट्रेलर लांच किया गया। इस मौके पर अरबाज और सनी लियोनी, दोनों समारोह में शामिल हुए। ये फिल्म आगामी 24 नवंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राजीव वालिया ने किया है।

arbaz and sunny

फिल्म में आर्यन बब्बर और सुधा चंद्रन सहायक भूमिकाओं में नजर आएंगे। ये फिल्म हारर-थ्रिलर फारमेट पर बनी है। ट्रेलर लांचिंग के मौके पर सनी लियोनी ने कहा कि इस फिल्म की टीम के साथ शूटिंग करके उनको अच्छा अनुभव हुआ। अरबाज खान ने कहा इस फिल्म में उनको बहुत चैलेंजिंग रोल करने का मौका मिला है। निर्देशक राजीव वालिया ने कहा कि उनकी टीम ने बहुत मेहनत से फिल्म पसंद आई है, जो दर्शकों का मनोरंजन करेगी।

फिल्म की कहानी के मुताबिक, सनी लियोनी इस फिल्म में एक आर्ट गैलरी की मालकिन के रोल में हैं, जबकि अरबाज का रोल एक पेंटर का है और ये इनकी लव स्टोरी है। अचानक अरबाज के किरदार के गायब होने के बाद फिल्म हारर दिशा में निकल जाती है। अमन मेहता और बिजल मेहता इस फिल्म के निर्माता हैं।