ठंड ने दी दस्तक, बद्रीनाथ की पहाड़ियों पर बर्फबारी

0
584

गोपेश्वर। शनिवार को जनपद में मौसम ने करवट बदली और आसामान में बादल छाने लगे। देर सांय तक बुंदा-बांदी के साथ बारिश शुरू होने लगी जिससे ठंड बढ़ने लगी है। वहीं, बद्रीनाथ धाम की पहाड़ियों पर बर्फवारी शुरू हो गई है। ठंड से निजात पाने के लिए लोगों ने अलावा का सहारा लिया।
शनिवार को मौसम ने ठंड की दस्तक दी। जिले के उंचाई वाले स्थानों पर हल्की बर्फवारी तो निचले हिस्से में बारिश शुरू हो गई है, जिससे ठंड बढ़ने लगी है। बदरीपुरी में ठंड की दस्तक महसूस होने पर लोगों ने अलाव का सहारा लिया। शुक्रवार तक मौसम में दिन में गुनगुनी धूप और ठंड भी साथ-साथ रही। शनिवार को अचानक मौसम बदला तो ठंड कुछ ज्यादा हुई। लोगों ने अलावा का सहारा लिया। जबकि यात्री इस हिमालय में आकर ठंडे मौसम का आनंद और भगवान के दर्शन पाकर खुश नजर आ रहे हैं।