काशीपुर में हाई कोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम को व्यापारियों के विरोध का सामना करना पडा, और अतिक्रमण हटाने गयी टीम को बैरंग ही लौटना पडा। हालांकि, कुछ जगह दुकान के आगे नाली पर बने स्लैब हटाकर कार्रवाई की औपचारिकता पूरी की गयी। बताया जा रहा है कि हाई कोर्ट के आदेश पर काशीपुर नगर निगम ने कोतवाली व रतन सिनेमा रोड पर 776 अतिक्रमण चिह्नित किए थे। इसके लिए पीले निशान लगाकर लोगों को स्वयं अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, मगर किसी ने अतिक्रमण नहीं हटाया। संयुक्त मजिस्ट्रेट विनीत तोमर ने नगर निगम, लोनिवि व पुलिस टीम के साथ कोतवाली रोड पर अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो विरोध में व्यापारी भी दुकान बंद कर खड़े हो गए। इस दौरान कई बार व्यापारियों व प्रशासन के बीच नोकझोंक हुई। प्रशासन के समझाने के बाद भी व्यापारी मानने को राजी नहीं हुए और कहा कि वह खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे। वहीं प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी कि यदि स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो प्रशासन हटवाएगा।