पिथौरागढ़ – बीएसएनएल अल्मोड़ा परिक्षेत्र के महाप्रबंधक अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि संचार सुविधा से वंचित क्षेत्रों में अब विभाग लोगों को सेटेलाइट फोन उपलब्ध कराएगा। इसके लिए लोगों को लाइसेंस लेना होगा। उन्होंने कहा कि धारचूला, मुनस्यारी और बेरीनाग जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में संचार सुविधाओं को बेहतर करने के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इसके सार्थक परिणाम जल्द सामने आएंगे।
शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि सीमांत जिले पिथौरागढ़ की इंटरनेट सेवाओं में बार-बार आने वाला व्यवधान अगले पंद्रह दिन में दूर कर लिया जाएगा। बीएसएनएल ने तमाम पुराने उपकरणों को हटाकर नए उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि इंटरनेट सेवा के लिए वर्ष 2002 में उपकरण लगाए गए थे जो काफी पुराने हो चुके हैं। इससे कई बार सेवाओं में व्यवधान की शिकायत आती रहती है। उन्होंने बताया कि दूरसंचार ने जनपद अल्मोड़ा के अंतर्गत हवालबाग, ताकुला, लोहाघाट और बागेश्वर को केंद्र सरकार की विशेष योजना में शामिल किया है।