शाहरुख के साथ करण की दसवीं फिल्म

0
514

आगामी 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इत्तेफाक’ करण जौहर और शाहरुख खान की पार्टनरशिप की दसवीं फिल्म होगी। करण जौहर की कंपनी में शाहरुख खान की पहली फिल्म ‘डुप्लीकेट’ थी, जिसे महेश भट्ट ने निर्देशित किया था और इसमें शाहरुख के साथ जूही चावला और सोनाली बेंद्रे थी।

इसके बाद शाहरुख खान ने इस बैनर में करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ में काम किया, जिसमें उनकी जोड़ी काजोल के साथ रही और फिल्म को बाक्स आफिस पर रिकार्डतोड़ सफलता मिली। करण जौहर की कंपनी में शाहरुख खान की तीसरी फिल्म कल हो न हो थी, जिसे निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया था और फिल्म में शाहरुख के साथ सैफ अली खान और प्रीति जिंटा का त्रिकोण था।

करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ चौथी फिल्म ‘कभी-अलविदा न कहना’ बनाई, जिसमें शाहरुख के अलावा अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने काम किया था। इस जोड़ी की पांचवी फिल्म थी ‘कभी खुशी कभी गम’, जिसमें शाहरुख खान के साथ काजोल के अलावा रितिक रोशन और करीना कपूर तथा अमिताभ बच्चन थे।

करण जौहर ने शाहरुख खान के साथ पार्टनरशिप में 6ठीं फिल्म काल बनाई, जिसमें अजय देवगन, जान अब्राहम और विवेक ओबेराय थे और सोहम शाह इसके निर्देशक थे। शाहरुख ने इस फिल्म के लिए सिर्फ प्रमोशनल सांग किया था। करण जौहर ने कई साल बाद निर्देशन में लौटते हुए शाहरुख खान को लेकर ‘माई नेम इज खान’ बनाई, जो करण जौहर और शाहरुख खान की कंपनी द्वारा मिलकर बनाई गई थी।

आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लांच करने के लिए बनी फिल्म ‘द स्टूडेंट्स आफ ईयर’ में भी शाहरुख खान और करण जौहर की पार्टनरशिप थी। गौरी शिंदे की फिल्म ‘डियर जिंदगी’ भी शाहरुख खान और करण जौहर की पार्टनरशिप की फिल्म थी, जिसमें शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने प्रमुख भूमिकाएं की थीं। अब ये जोड़ी बीआर चोपड़ा के बैनर की फिल्म ‘इत्तेफाक’ के रीमेक में साथ है, जो 3 नवंबर को रिलीज होने जा रही है और इस रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना की प्रमुख भूमिकाएं हैं।