टीकाकरण अभियान: बच्चे इंजेक्शन के डर से दीवार कूदकर भागे

    0
    632

    रुड़की में रुबेला टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है। सोमवार से शुरू होकर एक माह तक चलने वाले इस अभियान में 9 से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टिके लगाए जाएंगे। आज नगर के विभिन्न स्कूल कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्रों पर टिके लगाए गए।

    ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट नितिका खण्डेलवाल ने विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण कर अभियान की जानकारी ली तो उन्हें पता लगा कि टीकाकरण में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे कि अभिभावकों को पता नही है कि आज बच्चे को टीका लगाया जाएगा इस कारण स्कूल और कॉलेज के प्रधनाचार्य असमंजस में रहे। वहीं स्कूलों में जो बच्चे अनुपस्थित रहे उन्हें कैसे कवर किया जाए। वहीं जीआईसी कॉलेज में उपस्थित 379 में से 316 बच्चों को टीके लगे इसका कारण टीका लगा रही टीम ने और प्रधानाचार्य ने बताया कि कुछ बच्चे इंजेक्शन के डर से दीवार कूदकर भाग गए। जेएम ने सख्त निर्देश दिए कि हर हाल में सभी बच्चों का टीकाकरण करवाएं। वहीं इसके बाद डीएवी इंटर कॉलेज में भी ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण कर जानकारी ली।
    इस अवसर पर जेएम ने अस्पताल प्रबंधक आरके गुप्ता से भी जानकारी ली। जेएम नितिका ने बताया कि एक माह का अभियान पूरी मुस्तैदी के साथ चलाया जाएगा और प्रत्येक बच्चे को इसका लाभ मिले यह प्रयास रहेगा। वहीं उन्होंने बताया कि जो बच्चे अनुपस्थित है या किसी कारण छूट गए है उन्हें कैसे कवर किया जाए इसकी योजना बनाई जाएगी।