तीन दिवसीय गढ़ कौथिंग मेला तीन नवंबर को होगा शुरू

0
634

देहरादून, गढ़वाल भ्रातृ मंडल संस्था के तत्वावधन में उत्तराखंड स्थापना दिवस की 17वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय 17वें गढ़ कौथिंग मेले एंव युवोत्सव का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पिपलेश्वर मंदिर, बैल रोड, क्लेमेंटाउन के प्रांगण में धूमधम से मनाया जाएगा।

तीन नवम्बर से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम का शुभांरभ विधायक विनोद चमोली बतौर मुख्य अतिथि करेंगे। साथ ही विरेन्द्र सिंह बिष्ट, विजेन्द्र रावत, हरक सिंह रावत, उमेश अग्रवाल भी मौजूद रहेंगे, रावत ने बताया कि यह मेला क्षेत्र में बहुत प्रचलित है।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों के संस्कृति भाषा और पहनावे के सरंक्षणसंबंधी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे, जिसमें स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम, संस्था की महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, निशुल्क चिकित्सा शिविर, पहाड़ी अनाजों के खान-पान तथा लघु एंव कुटीर उद्योगों के स्टॉल और गढ़ भोज और युवाओं हेतु स्वरोजगार संबधी जानकारी दी जाएगी। साथ ही प्रसिद्ध सांस्कृतिक दलों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएगी। मेले का आकर्षण गढ़वाली ढोल- दमो, मशकबाजा और गढ़वाल राइफल बैंड की धुन होगी।