प्रतिभावान खिलाड़ियों को करें तैयार: खेल मंत्री

0
550

हरिद्वार। खेल महाकुम्भ 2017 के आयोजन को लेकर शिक्षा, खेल एंव युवा कल्याण मंत्री अरविंद पाण्डे ने सभी जनपदों के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो काॅफ्रेंसिंग के माध्यम से दिशा निर्देश दिये। मंत्री ने कहा कि न्याय पंचायत, नगर पंचायत, विकास खण्ड, नगरपालिका, नगर निगम, जनपद व राज्य स्तर पर होने वाली इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अभावग्रस्त प्रतिभावान खिलाड़ियों छात्रों को ढूंढकर उन्हें देश-विदेश और प्रदेश में होने वाले खेलों के लिए तैयार करना है। इन प्रतिभाओं के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशिक्षण दिलाया जायेगा।

09 नवम्बर राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर प्रतियोगिता का विधिवित उद्घाटन सभी जिलों के प्रभारी मंत्री करेंगे। मंत्री ने बताया कि 800 मी. की दौड़ में ब्लाॅक में प्रथम आने वाले विजेता को मोटर साइकिल पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता के दौरान टीम या व्यक्तिगत रूप से प्रत्येक विधा में अलग अलग आयु वर्ग में पांच खिलाड़ियों को चिन्हित किया जायेगा।
इस आयोजन में शिक्षा, पंचायतराज, युवा कल्याण, पीआरडी आदि विभाग सामुहिक रूप से नोडल होंगें। इनकी देखरेख मे ही प्रतियोगिता का सफल आयोजन कराये जाने के निर्देश भी जिलाधिकारियों को दिये। आयोजन में प्रायोजक बनने हेतु संगठन संस्था को आमंत्रित करने के लिए जिला युवा कल्याण अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी। प्रतियोगिता में आॅनलाइन पंजिकरण के कैबिनेट मंत्री अरविंद पाण्डे ने सरकारी वेबसाइट का उद्घाटन भी किया।