एक बार फिर दून में होगी ”राजपुर नेचर फेस्टिवल” की धूम

    0
    677

    देहरादूनः दून घाटी की विरासत और प्राकृतिक सुंदरता का प्रदर्शन करने वाला बहुप्रतिक्षित ”एनवल राजपुर नेचर फेस्टिवल” राजपुर रोड के क्रिस्चियन रिट्रीट सेंटर में 4 नवंबर से शुरू होकर तीन दिन तक जारी रहेगी। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ईको-टूरिज्म विंग और उत्तराखंड फॉरेस्ट डिर्पाटमेंट कार्पोरेशन ने राजपुर कम्यूनिटी के इस पहल, को अपना समर्थन देने का फैसला किया हैं। इस इवेंट में कई हैरिटेज वॉक, नेचर ट्रेल, बर्ड वॉचिंग टूर,सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा स्थानीय कारीगरों के साथ-साथ तीन संगठन – तितली ट्रस्ट, नेचर इनिशिएटिव और आईएनटीईसीई भी इस कार्यक्रम का समर्थन करेंगे।

    रिनु पॉल, राजपुर कम्युनिटी इनिशिएटिव की अध्यक्ष, ने कहा कि, “इस साल हम कई स्किल डेवलपमेंट एक्टिविटी का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसमें शहर के जेल के एक कर्मचारी सदस्य से मिट्टी के बर्तन, ओरिगामी, कांच के घर, पेंटिंग और पक्षीयों के घर बनाने के लिए ट्रेनिंग लेना भी शामिल होगा। इसके अलावा, स्टार गेजिंग की तरफ से एक प्रस्तुति होगी जहां बच्चों को हमारी आकाशगंगा और विभिन्न ग्रहों के बारे में सीखना होगा।”

    इस पूरे कार्यक्रम का एक और आर्कषण होगा ”पारंपरिक खाने का एक्जिबिशन” और ”देहरादून फोटोग्राफी क्लब द्वारा एक फोटो एक्जिबिशन” जिसकी थीम होगी राजपुर का इतिहास जिसमें राजपुर और आसपास की बेहतरीन फोटो की प्रदर्शनी होगी।