जनिये कौन उम्मीदवार हुए चुनाव आयोग के सामने फेल

0
935

ऊधमसिंहनगर 

जसपुर से 11, काशीपुर से 13, बाजपुर से 07, गदरपुर से 10, रूद्रपुर से 11, किच्छा से 09, सितारगंज से 14, नानकमत्ता से 08 व खटीमा से 12 जनपद से कुल 95 प्रत्याशियो द्वारा नामांकन कराया गया था।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनुसार 

  • गदरपुर विधानसभा से 1 निर्दलीय प्रत्याशी सिमरन कौर,
  • किच्छा से नबीहसन कादरी निर्दलीय,
  • सितारंगज से शिवम विश्वास निर्दलीय,
  • नानकमत्ता से सोनम सिंह निर्दलीय
  • खटीमा से सुकुमार विश्वास निर्दलीय का नामांकन सम्बन्धित आरओ द्वारा जांच करने के बाद निरस्त किया गया है।

उन्होने बताया जनपद की 09 विधानसभा क्षेत्रो से जनपद मे 90 प्रत्याशी अब तक चुनाव मैदान मे है। उन्होने बताया नाम वापसी की तिथि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 01 फरवरी को अपराह्न 03 बजे तक निर्धारित की गई है।   

उत्तरकाशी

नामाकंन पत्रों की जांच के दौरान सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी शिवकुमार का उनके द्वारा यमुनोत्री विधान सभा क्षेत्र से किया गया नामाकंन निरस्त हुआ है। जांच के दौरान सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी द्वारा फार्म 26 /शपथ पत्र में खामियां पायी गयी। 

नई टिहरी। 

नामांकन पत्रों की जाॅंच  के उपरान्त दो नामाकन पत्र निरस्त कियो गये जिनमें से 9-घनसाली  (अ0जा0) में षुरबीर लाल राश्ट्रवादी काग्रेस पार्टी तथा 10- देवप्रयाग के  निर्दलीय प्रत्याषी गब्बर सिहं बंगारी षमिल हैं।

पिथौरागढ़

दो प्रत्याशियों के नामांकन पत्र में कुछ कमी पाये जाने के कारण नामांकन निरस्त किये गये जिसमें  42-धारचूला से निर्दलीय प्रत्याशी श्री राजेन्द्र सिंह कुटियाल एंव 43-डीडीहाट से निर्दलीय प्रत्याशी श्री गजेन्द्र सिंह ’गंगू’ द्वारा भरे गये नामांकन पत्र कमी के कारण जांच के दौरान निरस्त पाये गये।

नैनीताल 

जनपद के 6 विधानसभा में सोमवार को प्रत्याशियों द्वारा दाखिल किये गये नामांकन प्रपत्रों की जांच की गई।जिसमें  लालकुंआ से 11 प्रत्याशियों द्वारा नाम दाखिल किये गये थे, जिसमें से निर्दलीय प्रत्याशी सेवापुरी द्वारा जमानत राशि जमा ना करने पर रिटर्निग अधिकारी द्वारा नामांकन निरस्त किया गया।

इसी तरह हल्द्वानी विधान सभा से 10 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया था। जिसमें से प्रमोद उप्रेती निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन प्रपत्र में प्रस्तावकों का नाम ना होने पर निरस्त किया गया। विधानसभा कालाढूगी में निर्दलीय सुरेश प्रसाद का शपथ पत्र अपूर्ण पाया गया जिस कारण रिटर्निग आफिसर द्वारा नामांकन निरस्त कर दिया गया। अब कालाढूगी में 10 प्रत्याशी चुनाव मैदान मे शेष है।  इस तरह रामनगर विधानसभा में निर्दलीय प्रत्याशी लीलाधर शास्त्री का शपथ पत्र अपूर्ण के साथ ही सात प्रस्तावको के भाग संख्या एवं क्रमाक दर्ज ना होने पर निरस्त किया गया। इस तरह रामनगर विधानसभा सभा में अब 10 प्रत्याशी मैदान मे रह गये है। 

चमोली

बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र से 10 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र जमा कराया था जिसमें से 9 प्रत्याशियों के नामांकन प्रपत्र सही पाये गये। नियमानुसार 10 प्रस्तावक ना होने के कारण राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी गोपाल सिंह का नामांकन पत्र अस्वीकार किया गया।

देहरादून  

  • कमी पाये जाने के कारण 10 नामांकन  निरस्त किये गये, जिसमें 17 सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से आल इंण्डिया फारवर्ड ब्लाक पार्टी के प्रत्याशी श्री मौहम्मद आतिफ के प्रस्तावक पूरे न होने के कारण तथा निर्दलीय प्रत्याशी अमित शर्मा आयु कम होेने के कारण नामांकन पत्र निरस्त किया गया, इस प्रकार बाकी 16 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये।
  • धर्मपुर से निर्दलीय प्रत्याशी श्री शाहिद हसन तथा श्री सफीक उल रहमान, भारतीय अंत्योदय पार्टी प्रत्याशी श्री बलवीर कुमार तलवाड़ एवं भारतीय सर्वोदय पार्टी प्रत्याशी घनश्याम सिंह के अपूर्ण प्रस्तावक तथा नोटिस का जवाब नही देने,
  • रायपुर वंचित समाज इंसाफ पार्टी प्रत्याशी श्री मौहम्मद उस्मान अपूर्ण प्रस्तावक,
  • कैन्टोंमैन्ट देहरादून से निर्दलयी प्रत्याशी श्रीमती दशरथी उनियाल के अपूर्ण प्रस्तावक,
  • मसूरी इण्डियन बिजनेस पार्टी प्रत्याशी  श्री सुभाष चन्द भट्ट अपूर्ण प्रस्तावक होने के कारण नामांकन निरस्त किया गया,
  •  डोईवाला से निर्दलयी प्रत्याशी श्रीमती हेमा पुरोहित के नाम निर्देशन पत्र में हस्ताक्षर न होने के कारण नाम निर्दशन पत्र निरस्त किया गया बाकी 11 प्रत्याशियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाये गये। 

हरिद्वार 

  • हरिद्वार की 11 विधानसभा सीटों के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के दौरान कुल 07 नामांकन पत्र निरस्त हुए।
  • ज्वालापुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की बृजरानी एवं निदर्लीय इन्द्र सिंह का पत्र निरस्त हुआ।
  • भगवानपुर से नेशनल लोकमत पार्टी की मन्तलेश का नामांकनपत्र निरस्त हुआ।
  • रूड़की से बसपा की रश्मि मुराब एवं लोक शाही पार्टी के गोविन्द गोपाल कौशिक का नामांकन पत्र निरस्त हुआ जबकि
  • हरिद्वार ग्रामीण से निर्दलीय नरेन्द्र चैहान का नामांकन पत्र निरस्त हुआ।

11 विधानसभा सीटों के लिए कुल 125 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था अब 118 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाये गये।  

अल्मोड़ा 

रिर्टनिंग आफिसर द्वाराहाट गौरव चटवाल ने बताया कि 48 विधानसभा क्षेत्र द्वाराहाट के निर्दलीय प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह व नवीन चन्द्र के नामांकन पत्रों में फार्म 26 अपूर्ण पाया गया जिसके बाद उनके आवेदनों को निरस्त किया गया। उन्होने बताया कि दोनों प्रत्याशी निर्दलीय हैं।

पौड़ी

विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से चुनाव में प्रतिभाग करने वाले 12 उम्मीदवारों में से एक उम्मीदवार समाजवादी पार्टी के राकेश कुमार वर्मा का नामांकन पत्र वांछित अभिलेखों की कमी की वजह से निरस्त किया गया। 

जनपद रूद्रप्रयाग, चम्पावत और जनपद बागेश्वर से किसी भी प्रत्याशी का नामांकन रद्द नहीं हुआ है।